जानिए कहाँ से आया PUBG गेम, किस कंपनी ने किया हैं लांच

what is pubg

PUBG जहाँ देखो वहां बस लोगों को इस ही गेम का भूत सवार हैं। इतना ही नहीं इंटरनेट हुआ सोशल मीडिया हुआ सब जगह बस पबजी की ही धूम मची हुई हैं।

फिर चाहे हो फेसबुक हो या यूट्यूब हर जगह पबजी के ही वीडियो देखने को मिलते हैं। पहले के ज़माने में जहां बच्चों को बाहर खेलने में मजा आता था। वही आजकल के बच्चे इनडोर गेम्स की और ज्यादा खींच रहे हैं।

कंप्यूटर स्मार्टफोन ने बच्चों का बाहर निकल कर खेलना जैसे बिल्कुल ही बंद कर दिया हैं।

इतना ही नहीं मौजूदा समय में पबजी का नशा लोगों में इस कदर सवार हुआ हैं कि लोगों को इसकी लत लग चुकी हैं। इस गेम को जिसने ने भी एक बार खेल लिया वो व्यक्ति इस गेम को आसानी से छोड़ नहीं सकता। बता दें यह गेम बहुत कम समय में खूब वायरल हो गया हैं।

What is PUBG

बता दें Pubg का फुल फॉर्म हैं Player Unknown’s Battleground . PUBG एक प्रकार का एक्शन बेस्ड गेम हैं। जिसको हम अपने फोन या कंप्यूटर में खेल सकते हैं।

बता दें इस गेम को कोरियाई वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी ब्लू होल ने बनाया हैं। इस गेम को साल 2017 में विश्व में लॉन्च किया या था। हालाकिं बता दें इस गेम को सबसे पहले माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के लिए लॉन्च किया गया था।

ये उसमें इतना ज्यादा फेमस हो गया कि डेवलपर्स ने इसको स्मार्टफोन के लिए भी लॉन्च कर दिया। हालाकिं यह एक गेम एक मल्टीप्लयेर गेम हैं। जिसको अकेला नहीं खेला जा सकता हैं। इस गेम को खेलने के लिए तो या चार लोगों की जरुरत होती हैं। जिससे इस गेम को खेलने में मजा आता हैं।

इस गेम को खेलने के लिए क्या जरुरी हैं।

हालाँकि ये बात तो हम सभी जानते हैं कि इस गेम को हम ऑनलाइन खेलते हैं तो सबसे पहले हमको इस गेम को खेलने के लिए इंटरनेट बहुत जरुरी हैं। वैसे इस गेम को आप अपने पास मौजूद मोबाइल डाटा या वाईफाई से भी खेल सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा आपके पास android studio 5.1.1 भी होना चहिये।  इसके साथ ही आपके फोन की रैम भी 2gb होनी चाहिए। तभी आप इस गेम को आसानी से और मजे लेकर कल सकते हैं। वहीँ दूसरी तरफ अगर आपके पास आई फोन हैं तो यह ios 9.0 पर भी खेल सकते हैं।

Also Read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *