ये टिप्स दिलाएंगे आपको पबजी में जीत

pubg tips

अगर आपने भी  पबजी मोबाइल गेम खेलना स्टार्ट कर दिया हैं और आपको इस गेम की सेटिंग थोड़ा सा परेशान कर सकती हैं। वैसे बता दें पबजी डिफाल्ट सेटिंग पर आराम से काम करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी कई ऐसी भी सेटिंग हैं।

जिसका इस्तेमाल कर आप इसको और भी ज्यादा आसान बना सकते हैं। हालाकिं हम इस बात की गारंटी तो नहीं दे सकते कि आप इस गेम को जीत ही जायेंगे।

लेकिन हां हम इस बात को बता सकते हैं कि इसको करने से आपके लिए आपका गेम बहुत आसान हो जायेगा। तो आइये आज इस कड़ी में हम आपको बताते हैं कि कैसे आप अपने गेम की सेटिंग को चेंज कर सकते हैं।

बता दें गेम में नए यूजर को कई दूसरे खिलाड़ी के चीखने चिलाने की आवाज सुनाई देती होगी। बता दें इस तरह की आवाजें गेम से व्यक्ति का ध्यान भी भटकाती हैं। इन सबसे बचने का एक आसान तरीका होता है कि आप अपने स्पीकर को ऑफ़ कर दें। गेम खेलने के दौरान आपको एक  स्पीकर आइकन नजर आएगा। इसको आप ऑफ़ कर दें। इतना ही नहीं इसके साथ साथ आप माइक्रोफोन आइकन को भी ऑफ कर सकते हैं।

इसके साथ ही आपको पबजी मोबाइल में विभिन्न ग्राफिक सेटिंग भी दी जाती हैं। जिसमें अगर आप बदलाव करना चाहते हैं तो आपकोइसके लिए सेटिंग में जाना पड़ेगा।  इसके बाद आप उस विकल्प कचयन कर सकते हैं। जिसे आप आसानी से खेल पाए। बता दें सस्ते स्मार्टफोन में आप स्मूथ और हाई एंड स्मार्टफोन पर आप एक्सट्रीम मोड चुन सकते हैं।

इतना ही नहीं इसके साथ साथ आप ज्यादा ग्राफिक्स की सेटिंग में जाकर खुद ही विजुअल स्टाइल को भी अपन तरीके से बदल सकते हैं। बता दें आप क्लासिक, कलरफुल, रियलस्टिक या सॉफ्ट के बीच में अपने तरीके से चुनाव कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने अनुसार  पबजी मोबाइल गेम के कंट्रोल में भी बदलाव कर सकते हैं।

 जिसके लिए आपको सेटिंग> कंट्रोल> कस्टमाइज में जाना पड़ेगा।

जानकारी के लिए बता दें आपको  Peek from Behind Cover सेटिंग भी पबजी की तरफ से दी जाती हैं। इस फीचर से आप खेलते हुए आसानी से अपने दुश्मन को सिर उठाकर देख सकते हैं। हालाकिं इस फीचर को ऑन  करने के लिए आपको सेटिंग में विकल्प पर जाना होगा ।

Also Read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *