PlayersUnknown’s बैटलग्राउंड (PUBG) यह गेम अभी पूरी दुनिया में तेज़ी से फैला हुआ हैं। इतना ही नहीं आजकल जिसे देखो वो इसका दीवाना भी बना हुआ हैं।
इस गेम को अभी कुछ समय पहले ही मोबाइल में लॉन्च किया गया। जिसके बाद से ही यह गेम अबसे ज्यादा फेमस हो गया। बता दें यह एक सर्वाइवल गेम है। जिसमें एक साथ 99 खिलाड़ियों को प्लेन के अंदर रखा जाता हैं।
इसके बाद ही इन खिलाड़ियों को किसी आइलैंड पर छोड़ दिया जाता है। जो भी खिलाड़ी आखिरी समय में इस गेम में टिका रहता हैं वही खिलाड़ी इस गेम का विजेता होता हैं। बता दें इस गेम को तीन तरीकों से खेला जाता हैं।
- पहला सोलो (1 खिलाड़ी),
- दूसरा डुओ (2खिलाड़ी) और
- तीसरा स्क्वॉड (4 खिलाड़ी)
तो आइये आज इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं तीन ऐसे बेहतरीन तरीकों के बारें में जिनको फॉलो करके आप आसानी से इस गेम के विजेता बन सकते हैं।
जानिए किस जगह उतरे
आप बाकी खिलाड़ियों के साथ उड़ेंगे इसके साथ ही यहां आपको यह तय करना होगा कि आप कहाँ उतरना चाहते हैं। इस गेम में कही ऐसी जगह भी हैं जहां उतरना आपके लिए अच्छा साबित होगा। लेकिन इसके साथ ही यहां मौजूद काफी सारे खिलाड़ी होने के कारण आपका बच पाना काफी मुश्किल भी हो सकता हैं। इसलिए हमारी सलाह से आपको जॉर्गोपूल या क्वेरी जैसी जगहों पर उतरना चाहिए। क्योंकि यहाँ आप आराम से काफी सारी चीज़ों को ढूंढ भी सकते हैं।
मैप
आपको गेम खेलते समय एक मैप दिखाई देगा। जिसमें आप कही सारी जगह को मार्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आपके सामने एक प्रकार की लाइन बन जाएगी। जिसको आप सही तरीके से फॉलो करके उस जगह पर आसानी से पहुंच जायेंगे। हालाकिं जब भी आप सेफ जाने से बाहर होते होंगे तब भी आपको वहां वही लाइन दिखेगी। जिसका पीछा करते हुए आप वापस से सेफ जॉन में आ सकते हैं। वैसे एक खिलाड़ी को अपने मैप के ऊपर पैनी नजर भी रखनी होती हैं। वैसे बता दें आप इस मैप को आराम से ज़ूम करके अच्छे से देख सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपके पास कोई आता हैं तो आपको लाल फुटप्रिंट देखने को मिलेंगे। जिससे इस बात का भी पता लग जायेगा कि आपका विरोधी कहाँ छुपा हुआ बैठा हैं।
परफेक्ट कॉम्बिनेशन
PUBG गेम में आपको दो तरह की बन्दुक लेके जाने की जानकारी दी जायेगी। बता दें आप गेम में एक तरह की दो बंदूकों को अपने साथ नहीं ले जा सकते। आपको इस गेम को खेलने के लिए एक स्नाइपर गन और एक शॉर्ट डिस्टेंस गन लेनी चाहिए।
बता दें आपको इस गेम को खेलने के दौरान स्कोप्स भी मिलेंगे। जिसमें आपको तीन तरह की स्कोप्स भी दी जाएगी 2X, 4X और 8X।
4X और 8Xजोकि आपके लिए काफी ज्यादा आसान भी होगी।
Also Read –
- अगर करना चाहते हैं चिकन डिनर तो फॉलो करें ये खास टिप्स
- जानिए कहाँ से आया PUBG गेम, किस कंपनी ने किया हैं लांच
- ये टिप्स दिलाएंगे आपको पबजी में जीत