अगर करना चाहते हैं चिकन डिनर तो फॉलो करें ये खास टिप्स

pubg tips

आजकल बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनको PUBG वीडियो गेम के बारें में नहीं पता होगा क्योंकि मौजूदा समय में यह गेम इतना फेमस हो चूका हैं कि इस गेम का नाम इस समय बच्चे बच्चे की जुवां पर हैं।

इस समय यह गेम लगभग  हर गेमिंग प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं और साथ ही उतना फेमस भी हैं। फिर चाहे कम्प्यूटर हो या स्मार्टफोन आप इसको कही भी खेल सकते हो। वैसे बता दें इस गेम को आप अकेले भी या अपने दोस्ती के साथ भी खेल सकते हैं।

वैसे इस गेम को जीतना इतना मुश्किल भी नहीं हैं। बस कुछ बातों और कुछ समय की प्रैक्टिस आपको इस गेम का विजेता बना सकती हैं तो आइये आज इसी कड़ी में हम आपको बताते हैं। कुछ ऐसे खास टिप्स के बारें में जिसको फॉलो करने के बाद आप आसानी से इस गेम को जीत सकते हैं।

फायरिंग मोड का चुनाव हो सही

अगर आप भी पबजी गेम के शौकीन हैं तो यह बात आपको भी पता होगी कि इस गेम में अपनी गोली को चलने के लिए ऑटो मोड एक बेहतरीन विकल्प हैं। लेकिन वही अगर आप दूर की रेंज में ऑटो मोड़ पर अपनी बन्दुक का इस्तेमाल करेंगे तो इसमें ज्याद से ज्यादा चांस रहेगा कि आप जिसको भी मरना चाहते हैं। वो आपसे आसानी से बच जायेगा। हालाकिं इसका सबसे बड़ा कारण गोली में होने वाला  रीकॉइल है। इसके कारण ही आपकी बन्दुक एक दम स्थिर नहीं रहती है। जिसके कारण गोली उस व्यक्ति को नहीं लग पाती हैं। जिसको हम मारना चाहते हैं। इसलिए आपको हमेशा अपनी शूटिंग की रेंज को देखते हुए अपना फायर रेट को हमेशा बदलते हुए रहना चाहिए।

दौड़ से पता लगती हैं और भी लोकेशन

वैसे बता दें इस गेम को खेलते हुए आप आराम से किसी दूसरे की चलने की या दौड़ने की आवाजों का पता लगा सकते हैं। हालाकिं ऐसे में हम आपको यह सलाह दे सकते हैं कि आप जितना हो सके उतनाकम आवाज करते हुए खेले। जिससे की आपके दुश्मन को आपकी मूवमेंट या लोकेशन का पता नहीं लग सके। इतना ही नहीं आप अपनी बंदूक का भी तभी इस्तेमाल करें जब आपका दुश्मन आपके सामने हो।

शांति के साथ लें ड्रॉपबॉक्स

पबजी खेलने वाले खिलाड़ी ड्रॉपबॉक्स को तो जानते ही होंगे। पबजी में ज्यादातर खिलाड़ी इस बॉक्स को लेने के लिए ही भागते हैं। इस बॉक्स को लेने के लिए सबसे बड़ा कारण माना जाता हैं बॉक्स से मिलने वाली बेहतरीन लूट को। इसलिए इस गेम में जो भी टीम इस बॉक्स को लेने के लिए सबसे पहले जाती हैं। वही टीम बाकी टीमों की दुश्मन हो जाती हैं। इसलिए हम आपको इ.समें भी एक ही सलाह देंगे कि आप इस बॉक्स को लेने में जल्दबाजी न करें। पहले बाकी टीमों को कोशिश करने दें। ताकि आप पहले आसानी से अपने दुश्मनों का खात्मा कर सकें। जब आपको लगे की अब लोग कम हो गए हैं। तभी आप इस बॉक्स को लेने के लिए आगे जाए।

Also Read –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *